करौली से अवनीश पाराशर
डांग विकास संस्थान करौली द्वारा गुरुवार को निजी पैलेस मे न्यूमोकोनियोसिस पॉलसी पर खनन मजदूरों को आ रही चुनौतियों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ने बताया की कार्यशाला मे एसआर हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी गुप्ता द्वारा सिलिकोसिस के बचाव के उपायों के साथ खानपान वे धूम्रपान नहीं करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई संस्थान के सचिव विकास भारद्वाज ने कहा कि न्यूमोकोनियोसिस पॉलसी के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियां पर जिला में राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य क्षेत्र में आ रही समस्याओं को अवगत करवा कर पैरवी की जाएगी तथा सिलिकोसिस पीड़ितों को पॉलसी के अनुसार दिए जाने वाले लाभ हो इसके प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही लाभ दिलवाने हेतु कार्य किया जाएगा तथा सिलिकोसिस पीड़ितों को जयपुर बोर्ड द्वारा प्रमाणित सिलिकोसिस पीड़ितों के साथ कार्य किया जाएगा।
संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ने कहा है कि खान मजदूर सुरक्षा संगठन के माध्यम से गांव गांव में पॉलिसी के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही संगठन की मजबूती के साथ खड़ा किया जाएगा। जिसमें पॉलसी मे आ रही चुनौतियां का लाभ दिलवाया जा सकेगा तथा संगठित होकर संगठन अपने हक की लड़ाई की लड़ाई लड़ने में सक्षम हो सके इस हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।
साथ ही संस्था द्वारा तैयार किया गया सुरक्षित खनन टूल के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसका उपयोग करने से 60% तक धूल रोकी जा सकती है जो कि इसकी वैज्ञानिक जांच भी करवाई जा चुकी है, इसलिए सभी खान मजदूर टूल का उपयोग कर सिलिकोसिस जैसी लाइलाज बीमारी से बचे सुरक्षित खनन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कार्यशाला में करौली धौलपुर व भरतपुर के खनन मजदूर संगठन के सदस्यों ने भाग लिया।इस अवसर पर संस्थान के विक्रम सिंह गुर्जर विक्रम सिंह जाटव बे महेश चंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
0 टिप्पणियाँ