नागौर से शबीक उस्मानी के रिपोर्ट। 

नागौर की कोतवाली पुलिस ने हालिया दिनों में नशे के सौदागरों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है । इसके साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह की टीम ने स्कॉर्पियो कार में स्मैक बेचते दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। अटियासन की ढाणी के पास इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों से पांच ज़िंदा कारतूस शुदा एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की है। गौरतलब है कि नागौर जिले को नशा मुक्त करने के मकसद से  SP अभिजीत सिंह के निर्देशों पर  मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है । इसी सिलसिले में  कोतवाली थानाप्रभारी  बृजेन्द्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए  अठियासन गांव की ढाणी में दबिश देकर एक स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर स्मैक बेच रहे गोपाल निवासी अठियासन व किशोर कुमार निवासी बज्जू को गिरफ्तार कर किया है। 

इस दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक व पांच ज़िंदा कारतूस शुदा एक लोडेड पिस्तौल  के साथ उनकी स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले की जांच सदर थाना प्रभारी अंजू कुमारी करेगी । कोतवाली पुलिस ने जांच अधिकारी अंजू कुमारी को   जब्त स्कॉर्पियो वाहन, 305 ग्राम स्मैक व पांच ज़िंदा कारतूसशुदा लोडेड पिस्तौल सुपुर्द कर दिए है।