हनुमानगढ़ से विश्वाश कुमार की रिपोर्ट।
सँगरिया विधायक गुरदीप शाहपिनी के कृषि कानूनो के विरोध में टोल नाकों पर बैठे धरनार्थियों को कामरेड व कांग्रेसी बताते हुए वसूली बयान पर कामरेड नेता रामेश्वर वर्मा ने विधायक पर किया करारा वार और बता दिया दलाल,बता दे कि कुछ दिन पूर्व सँगरिया विधायक ने टोल नाकों पर बैठे किसानों को किसान नही बताकर उन्हें कामरेड व कांग्रेसी बताते हुए उन पर टोल नाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों की वसूली के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि आंदोलन के नाम पर कामरेड व कांग्रेसियों ने टोल नाकों पर दुकानें खोल रखी है।जहां हर वाहन चालक से पैसे वसूले जाते है और एक दिन में 40 हजार रुपया एकत्रित किया जाता है।जिसके बाद विवाद छिड़ गया था और सयुंक्त किसान मोर्चा ने पत्रकार वार्ता कर विधायक से माफी मांगने की बात कही थी लेकिन विधायक ने साफ इंकार कर दिया था।
अभी ये विवाद थमा ही नही था कि विधायक ने दो दिन पहले एसपी कार्यालय फिर अपने बयान को सच्चा बता दिया।जिसपर राजकाज न्यूज़ संवादाता ने कामरेड रामेश्वर वर्मा से उन पर लगे आरोपों के बार मे पूछा तो उन्होंने कहा कि वे तो गरीबो के हक और हकूक की दलाली करते है,लेकिन विधायक तो अडानी-अम्बानी जैसे व्यापारियों की दलाली करते है।साथ ही वर्मा ने कहा कि विधायक महोदय आये दिन पार्टिया बदलते रहते है और कुछ समय पहले वे हमारे साथ एक पानी के आंदोलन में थे,तब भी क्या चंदा वसूली हुई थी तो फिर आप भी उसमे शामिल थे।सुने क्या ब्यान दिया था विधायक गुरदीप शाहपिनी ने और क्या जवाब दिया कामरेड रामेश्वर वर्मा ने।
0 टिप्पणियाँ