ब्यूरो रिपोर्ट।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम आज शाम 4:00 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सिंगला ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ डी पी जारोली जारी करेंगे। आपको बता दें कि इस साल दसवीं कक्षा में प्रदेश के 12,14,000 विद्यार्थी रजिस्टर्ड है। इनमें माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा के 48,843 प्रवेशिका में 8,355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,823 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी ओर सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे अब तक भले ही जारी नहीं किया हों लेकिन अब रोल नंबर की फाइंडर लिंक जारी कर दी है। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रोल नंबर हासिल कर सकते हैं। वही विद्यार्थी यहां से अपनी रोल नंबर स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं।