श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर। 

श्रीगंगानगर में अपराधियों के हौसले बुलंद,

बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल पंप मालिक के ऊपर की फायरिंग,

संजय भाटिया के माथे पर लगी गोली,


हमलावर मौके से हुए फरार,

गम्भीर घायल भाटिया को निजी हस्पताल में करवाया भर्ती,

शाहू लेबोरेट्री के पास की घटना,

कोतवाली पुलिस पँहुची घटनास्थल पर,

आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस,

डाकघर के सामने है संजय भाटिया का पेट्रोल पंप ,

पेट्रोल पंप की कलेक्शन लेकर जा रहे थे संजय भाटिया