जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट

स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने शुक्रवार को संतो के प्रतिनिधि मंडल के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके ज्ञापन दिया। स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए बताया कि आजकल आए दिन संतों पर समाज कंटको के द्वारा हमले किए जा रहे हैं तथा संतो को दी हुई जमीनों पर भू माफियाओं के द्वारा कब्जे किए जा रहे हैं जिससे संतो को शारीरिक क्षति व मानसिक शक्ति दोनों भोगनी पड़ती है। और पीड़ित संतों को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है।इसलिए संतों की सुरक्षा में राजस्थान सरकार के द्वारा विशेष कानून बनाया जाए, वही दूसरी ओर देवस्थान बोर्ड का चेयरमैन संत समाज से बनाया जाए। तथा आमागढ़ किले पर तुरंत भगवा झंडा राजस्थान सरकार के आदेश से स्थापित किया जाए। विप्र बोर्ड का गठन तुरंत प्रभाव से किया जाए। इ, दोरान संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राजेंद्र देव महाराज, मीडिया प्रवक्ता स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत अभय दास महाराज, राष्ट्रीय संगठन मंत्री नानक दास  महाराज और राष्ट्रीय महासचिव आचार्य संतोष महाराज,आचार्य निलेश राज भवन में उपस्थित रहे।