उदयपुर से भगवान प्रजापत की रिपोर्ट
उदयपुर चितौडगढ हाइवे के खेरोदा थाना क्षेत्र के बरोडिया में शनिवार को अजमेर एटीएस और उदयदपुर की खेरोदा थाना पुलिस ने बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 20 हजार लीटर अवैध सॉल्वेंट और 2 हजार लीटर अवैध बॉयोडिजल जब्त किया है साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अजमेर एटीएस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली थी कि बरोडिया में अवैध सॉल्वेंट और अवैध बॉयोडिजल का व्यापार किया जा रहा है। ऐसे में अजमेर एटीएस की टीम मौके पर पंहुची। एटीएस अजमेर की टीम ने स्थानीय खेरोदा थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में मौके से 20 हजार लीटर अवैध सॉल्वेंट और 2 हजार लीटर अवैध बॉयोडिजल जब्त किया गया। जांच में यह बात सामने आई कि 20 हजार लीटर अवैध सॉल्वेंट एक टैंकर में भरा हुआ था और इससे नया प्रोडक्ट बनाकर बेचा जाता था जो कि 60 से 70 रूपये लीटर बिकता है और इससे बडी गाडियों में डाला जाता था। अब खेरोदा पुलिस अभियुक्त से पूछताछ में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ