श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर
श्रीगंगानगर में आज जिले भर के मनरेगा मजदूरों ने महाराजा गंगा सिंह चौक पर 200 दिन का रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर महापड़ाव का आयोजन किया। मनरेगा मजदूर महासंघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष ने महाराजा गंगासिंह चौक पर एकत्र होकर ने केंद्र सरकार के तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा मजदूरों को 200 दिन रोजगार दिए जाने के साथ-साथ श्रमिकों की मजदूरी ₹300 करने की मांग की।
इसके अलावा संविदा कर्मी का दर्जा दिलाए जाने का, श्रमिकों की मजदूरी को 15 दिन में भुगतान करने की भी मांग की। मनरेगा मेट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल नायक ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों की 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत उन्हें पेंशन के रूप में ₹3000 प्रतिमाह दिया जाना चाहिए, इसके अलावा प्रधानमंत्री को लिखें पत्र में मनरेगा मेट मजदूर महासंघ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया किस्तों के तुरंत प्रभाव से भुगतान करवाए जाने तथा आवास योजना में वंचित नागरिकों को पुनः नई सूची में जोड़े जाने की भी मांग की। देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए खाद्य सुरक्षा की सूचना को दोबारा से नए पात्र परिवारों को जोड़कर इनका नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ने की बात कही गई। साथ ही साथ लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने की मांग भी मनरेगा मजदूरों ने की। बाद में मजदूरों देश के प्रधानमंत्री को नाम लिखे अपने ज्ञापन को जिला कलेक्टर को सौंपा।
0 टिप्पणियाँ