उदयपुर से भगवान प्रजापत की रिपोर्ट।
मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार से परीक्षाए प्रारम्भ हो गयी। राज्य सरकार के निर्देश पर विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी के फाइनल ईयर की परीक्षाए करवाई जाएगी। परीक्षा के पहले विश्वविद्यालय में परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं में उत्साह नजर आया। इधर परीक्षा में आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य कर रखा है। ऐसे में शुक्रवार को परीक्षा हॉल में सभी परीक्षार्थी मास्क पहने हुए दिखाई दिये। विश्वविद्यालय ने यह निर्देश पूर्व में ही जारी कर दिये थे कि बिना मास्क वाले परीक्षार्थी को परीक्षा नही देने दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के समय मे कटौती की गई है। तीन घंटे का पेपर केवल डेढ घंटे का होगा। परीक्षा के पहले दिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और वंहा पर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने के निर्देश जारी किये। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने बताया कि संभवतय उदयपुर का सुखाडिया विश्वविद्यालय ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जंहा पर परीक्षाए प्रारम्भ हो चुकी है। उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों पर तैयारी की गई है साथ ही कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सभी परीक्षाओं को सम्पन करवाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ