ब्यूरो रिपोर्ट
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2021 का कैलेंडर जारी किया है.जिसमें सरकार ने पहली बार 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
दरअसल राज्य सरकार ने वर्ष 2021 का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें सरकार ने पहली बार 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अब से पहले विश्व आदिवासी दिवस पर सिर्फ टीएसपी क्षेत्र में ही अवकाश किया जाता था।
विशेष शासन सचिव डॉक्टर मोहन लाल यादव (आईएएस) ने राज-काज न्यूज को बताया कि जारी किए आदेश मे विभाग की समसंख्यक विज्ञप्ति 29-11-2019 के द्वारा कैलेंडर वर्ष 2020 ग्रेगोरियन के घोषित अवकाश की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में पूर्व में दिनांक 9/8/ 2020 को घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर संपूर्ण राज्य में अब 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ