ब्यूरो रिपोर्ट। 

AICC प्रदेश प्रभारी अजय माकन की दो दिन तक चली रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें गहलोत ने सभी की एकजुटता का सन्देश दिया।  


                                        

झलकियां -

बैठक में सीएम ने की बड़ी घोषणा

वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से तीन करोड़ की राशि लेने के फैसले को लिया वापस

विधायक कोष की राशि खर्च कर सकेंगे विधायक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-

विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी


पुरानी बातें भूलों मिलजुल कर आगे बढ़ो

सीएम ने सभी विधायकों को विकास कार्यों की डायरेक्टरी छपवाने के लिए निर्देश

आगामी दो-तीन महीने में विधायक अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की विवरण वाली डायरेक्टरी करवाएं प्रकाशित

सरकार की योजनाओं का जन-जन में करें प्रचार


प्रभारी अजय माकन ने कहा-

विधायकों के फीडबैक में राजस्थान सरकार को लेकर मिला है बहुत अच्छा रिस्पांस

सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है-

सीएम कर रहे हैं बजट घोषणाओं को तुरंत लागू

प्रदेश में विकास कार्यों पर है सरकार का पूरा फोकस

अजय माकन ने कहा प्रभारी के नाते में मुख्यमंत्री से यही कहना चाहता हूं

आप इसी तरह से राजस्थान में विकास कार्य करवाते रहें

विधायकों को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी किया संबोधित

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने किया आभार व्यक्त

विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों ने सीएम आवास पर किया रात्रि भोज