श्रीगंगानगर से राकेश मितवा खबर

श्रीगंगानगर के मुखर्जी नगर में पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया को गोली मारकर नोटों से भरा बैग कर लूट कर ले जाने वालों की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। इसके लिए जिला पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक टीमें बनाई गई है। दो टीमों को पंजाब तथा एक टीम को हरियाणा भी भेजा गया है। इसके अलावा कई टीमें शहर के अलग-अलग स्थानों में सीसीटीवी फुटेज देखने की कार्यवाही कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र जोधा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा में दो तीन स्थानों पर बाइक सवार दो तीन लोगों के संदिग्ध फुटेज मिले हैं इनकी जांच की जा रही है।

वहीं गंभीर घायल संजय भाटिया के मकान के आगे भी पुलिस तैनात कर दी गई है ।शक के आधार पर आधा दर्जन से अधिक युवकों को पुलिस ने पकड़ा है और इनसे पूछताछ की जा रही है वहीं कई बाइकों को भी जब्त किया गया है . डीएसपी अरविंद बैरड ने बताया कि संजय भाटिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है रात को उसका ऑपरेशन किया गया है अभी वह डॉक्टरों की गहन निगरानी में है ।

गौरतलब है कि संजय भाटिया अपने डाक घर के सामने के पेट्रोल पंप से दिनभर की कलेक्शन को इकट्ठा कर रात को अपने घर की ओर जा रहे थे तभी करीब सवा दस बजे वे अपने दिव्यांग पुत्र के साथ कार से उतरे थे कि उसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने नोटों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। उसी दौरान एक लुटेरे ने संजय भाटिया के सर पर गोली मार दी और बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए बताया जाता है कि बैग में करीब साडे 5 लाख रुपये की राशि थी।