अजमेर से नवीन वैष्णव की रिपोर्ट।
राजस्थान में इन दिनों सरकार में उठापटक की चर्चाएं आम हो रही है। इसी बीच चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृह जिले के स्वास्थ्य संकुल में उनके व चिकित्सा मंत्री के पोस्टर कबाड़ में पड़े मिले जहां उनकी बेकद्री देख कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों का काला मुंह करने तक की धमकी दे डाली तो वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि अधिकारियों ने परिर्वतन का संदेश दे दिया और जहां उनकी असली जगह थी वहां पहुंचा दिया।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधायकों से वन टू वन में विधायकों ने सरकार के कई मंत्रियों से असंतुष्ट होने की बात कही। इसको लेकर मंत्रीमंडल फेरबदल सहित कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसी सुगबुगाहट के बीच अजमेर के स्वास्थ्य संकुल में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगे पोस्टर कबाड़ में पड़े नजर आए। इनकी बेकद्री पर सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे, मंत्रीमंडल में फेरबदल हो सकता है जो समय के अनुसार बदलाव संसार का नियम भी है लेकिन अधिकारियों को चाहिए कि वह इन पोस्टर की सुध लेकर स्टोर में सुरक्षित रखें नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उनका मुंह काला करने से नहीं चूकेंगे।
वहीं नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि सरकार कबाड़ में है और अधिकारी जुगाड़ ढूंढ रहे हैं। इसका नतीजा स्वास्थ्य संकुल में साफ नजर आया। अधिकारियों ने जनता को संदेश देने वाले पोस्टर तक हटवाकर कबाड़ में पटक दिए जिससे प्रदेश में बदलाव का संकेत साफ नजर आ रहा है।
भाजपा नेता और पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री की जो वास्तविक जगह थी वहीं पहुंचा दिया। शेखावत ने कहा कि यह सरकार कबाड़ में ही है। इसका कोई धणी धोरी नहीं है। जिससे आमजनता पिस रही है।
0 टिप्पणियाँ