जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट,

26 जुलाई को फिल्मोरा मिडिया नेटवर्क मुम्बई ने पार्श्वगायक वे सारेगामा के मेगा फाईनल विनर मोहम्मद वकील को ग़ज़ल ओर सूफ़ी गायकी के लिए दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित किया। वकील के साथ फ़िल्म व टेलीविजन की मशहूर शख्सियत अर्शी खान, पायल घोष , हितेन तेजवानी, हिमानी शिवपुरी आदि कलाकारो को भी ये सम्मान मिला। प्रोग्राम का आयोजन फिल्मोरा मीडिया नेटवर्क के अखिलेश सिंह वे ज़फ़र पीरज़ादा ने किया।