करौली से अवनीश पाराशर की रिपोर्ट,

संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा जिले मे विभिन्न विभागों मे की गई बजट घोषणाओं को समय सीमा मे अधिकारी पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आम आदमी को स्थानीय स्तर पर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले एवं उनकी अन्य समस्याओं व मांगों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें।   संभागीय आयुक्त गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थें। उन्होने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, पालनहार पेंशन सहित अन्य योजनाओं का समय पर लाभ दिलाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, संस्थागत प्रसव को बढाने, एएनसी का पंजीकरण करवाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे अधिक से अधिक लोगो को पंजीयन के प्रति जागरूक करने, राजश्री व मेडिकल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लोगो को दिलाने के लिये प्रयासरत रहने के निर्देश दिये। 


उन्होने पीएचईडी के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में चल रही पेयजल योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का प्रयास किया जाये साथ ही पाईप लाईनो में लीकेज को दुरूस्त किया जाये जिससे कि लोगो को शुद्ध पानी मिलें, खराब पडे हुए हैंडपंपो को ठीक करने, जल जीवन मिशन के तहत प्रारंभ हुए कार्याे को समय पर पूर्ण कर पेयजल की समस्याओं का निस्तारण करवाने के निर्देश दिये।उन्होने विद्युत विभाग के अधिकरी को जिले मे विद्युत आपूर्ति गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से करने, वर्षा के दिनों में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए ढीले तारों व नीचे टासफार्मरों को उंचा करने, निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदलने, कृषि व घरेलू कनेक्शन देने के निर्देश दिये, साथ ही उन्होने जिला परिषद सीईओं को मनरेगा कार्यो का नियमित निरीक्षण करने, मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शतप्रतिशत देने सहित अन्य संचालित योजनाओं का लाभ शीघ्र ही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का समयबद्ध रूप से लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखा जायें।उन्होने सानिवि के अधिक्षण अभियंता को जिले मे निर्माणाधीन कार्याे को गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करने एवं समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये एवं जिला रसद अधिकारी को राशन वितरण समय पर करने के भी निर्देश दिये।इसके अलावा उन्होने शिक्षा, कृषि, पशुपालन, उद्योग, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, उद्यान सहित अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक मे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में कोरोनाकाल मे  किये गये बेहतर कार्याे का ही परिणाम है कि जिले मे कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घटी और अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहूंचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक कार्य करने व समय सीमा में कार्य करने का आश्वासन दिया।

संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई

संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को समीक्षा बैठक के पश्चात लोगो से बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश मौके पर ही दिये उन्होने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जब भी कोई अपनी समस्या को लेकर आता है तो उस समस्या के प्रति गंभीरता के साथ उसके निराकरण का प्रयास करें। उन्होने जनसुनवाई मे कोरोनाकाल मे हुए कार्याे का समय पर भुगतान करने सहित अन्य प्राप्त शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 

बैठक में अति0 जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, सीएमएचओं दिनेश चंद मीना, डीएसओं रामसिंह मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, कृषि उपनिदेशक रामलाल जाट, कोषाधिकारी भरतलाल मीना, नगर परिषद आयुक्त नरसीलाल मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।