हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार की रिपोर्ट। 

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज हनुमानगढ किसान मोर्चा के नेताओं ने कृषि कानूनो को काले कानून बताते हुए भगतसिंह चौक किसान संसद बुलाई व संसद कार्यक्रम के आयोजन में किसान नेता रामेश्वर वर्मा,रघुवीर वर्मा व अन्य वक्तायो ने तीनों कृषि कानूनों को काले व किसानों के लिए डेथ वारंट बताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला और चेतावनी दी कि किसान अब फसलों की बुबाई से फ्री हो गया है और अब एक बार फिर सरकार के खिलाफ गांव-गांव,ढाणी-ढाणी जाकर मोर्चा खोलेगा और साथ ही रामेश्वर वर्मा ने कहा कि अगर मोदी सरकार से देश नही संभल रहा तो वे अंग्रेजो की तरह वापस लौट जाए लेकिन देश को बर्बाद नही करे।

वही सभा मे हनुमानगढ जिला कलक्टर द्वारा हाल ही में टोल नाकों को खोलने बाबत किसानों के साथ मीटिंग की गई थी।लेकिन आज किसान नेतायों ने साफ कर दिया कि वे टोल नाके खोलने की बात दूर जो टोल नाके खुले उनको भी टोल मुक्त करवाएंगे।वही संसद में जिला कलक्टर द्वारा दिये गए बयान का मुद्दा भी गरमाया रहा।बता दे कि कुछ दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपने गई थी,जिस पर जिला कलक्टर ने अपने चैम्बर से ही बाहर संदेश पहुंचाया था कि वे अपनी सुविधानुसार ही किसी से मिलेंगे।जिसका माकापा ने काफी विरोध भी किया था।