करौली से अवनीश पाराशर की रिपोर्ट,
जतन संस्थान के द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फाउंडेशन की सहायता से चलाए जा रहे ब्लॉक एजुकेशनल ट्रांसफॉर्मेशन - ज्ञानोदय परियोजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष में करौली ब्लॉक की 32 ग्राम पंचायत के कुल 75 शासकीय प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं।संस्था स्तर पर 75 स्कूल को 5 अलग अलग क्लस्टर में पंचायत अनुसार विभाजन किया गया है । जिसमें प्रत्येक क्लस्टर में 14 व 15 स्कूल लिए गए हैं । क्लस्टर 5 में शिक्षा मित्र के रूप में कार्यरत लवली अग्रवाल द्वारा शिक्षक व प्रधानाध्यापक फतेह सिंह के साथ मिलकर बच्चों को समुदाय स्तर पर ज्ञानोदय लर्निंग सेंटर( जी एल सी) पर स्माइल कार्यक्रम के तहत कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियां करवाई जा रही हैं। जिससे बच्चों को कोरोना काल में शिक्षा से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं ।
करौली में अभी कुछ दिनों से मानसून सक्रिय होने की वजह से तेज बारिश हो रही जिसकी वजह से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुरा स्कूल की छत और दीवाल से पानी टपक रहा था और सारा कक्ष पानी से भर गया। जिसमें रखी शिक्षण सामग्री व अन्य सभी कागजात , राशन ,कॉपी किताब सब पूरे तरह से भीग गए । इस परेशानी को देख स्कूल के सभी शिक्षक साथियों ने आपस में चर्चा की। जिसमें सर्वसम्मति से पालक शिक्षक व शाला प्रबंधन समिति की मीटिंग करने का फैसला किया गया । उसके पश्चात सभी को निमंत्रण देकर स्कूल में मीटिंग के लिए बुलाया गया। और स्कूल में बनी बिल्डिंग व बारिश से हुए नुकसान की सारी कहानी सभी के सामने रखी । इसके पश्चात अपना अपने समुदाय के बच्चों के प्रति दायित्व को ध्यान में रखकर स्कूल के लिए पंचायत कोष व भामाशाहों के माध्यम से मरम्मत करने के लिए प्रेरित किया गया । जिसमें सरपंच घमंडी मीणा की पत्नी राजंती मीणा व वार्ड मेंबर राजेंद्र गुर्जर उपस्थित रहे। जिसमें सभी ने अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करने की बात कही और समुदाय के सदस्यों के द्वारा पंचनामा बनाकर सौंपा गया । सभी पालकों के द्वारा जतन संस्थान के द्वारा शिक्षकों के साथ मिलकर किए जा रहे सभी प्रयासों की सराहना की और बच्चों की शिक्षा के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही ।
0 टिप्पणियाँ