कोटा से हँसपाल यादव
कोटा जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार चल रही बारिश के बाद जहां एक और नदी नाले उफान पर हैं तो कई जगह के रास्ते बंद हो चुके हैं इटावा उपखंड के ग्राम लुहावद गाँव में खाड़ी की टूटी पुलिया को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक नहीं बनाए जाने के कारण 3 ग्राम पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है लुहावद सरपंच संजीदा पठान ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा से इस संदर्भ में कई बार वार्ता की और पत्र लिखे इसके बाद विधायक रामनारायण मीणा द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से आवागमन के लिए पुलिया को ठीक करने के दिशा निर्देश दिए इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बाईपास के रूप में एक छोटी मिट्टी की पुलिया बनाई गई थी जो पहली बारिश में ही बह गई इसके बाद टूटी हुई पुलिया पर पत्थर भरकर वह मिट्टी डालकर आवागमन चालू किया था मगर वह भी इस बारिश के पानी से बह गई इसके बाद लुहावद,लक्ष्मीपुरा, दुर्जनपुरा, पंचायतों के एक दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है लुहावद की पुरानी पुलिया पर भी पानी आने से आवागमन पूरी तरह से बंद है और वेकल्पी रूप में बनाई गई पुलिया की मिट्टी धीरे-धीरे बह रही है इससे जनहानि होने का अंदेशा बना हुआ है पूर्व सरपंच रफीक पठान सुरेश मीणा सानू बेग बुद्धि प्रकाश मीणा नंद बिहारी मीणा हेमराज मीणा सुरेश राठौर सहित कई ग्रामीणों ने टूटी हुई पुलिया से निकल रहे लोगों को उस पर से गुजरने के लिए रोका वही क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा जी से मांग की है कि वह पुलिया का शीघ्र निर्माण कार्य करवाएं ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा मिल सके।
0 टिप्पणियाँ