उदयपुर से भगवान प्रजापत की रिपोर्ट।
उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में इलाज के लिए एक बाबा से दवाई लेने आई युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती आयुर्वेदिक दवाई के लिए बाबा के पास आई थी, अकेला पाकर बाबा की नीयत बिगड़ी और उसने युवती को बदनीयत से छुआ। पुलिस ने पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
धानमंडी थानाधिकारी लक्ष्मणराम ने बताया कि देलीगेट के पास बाईजीराज की कुंडा के मंदिर में युवती मां के साथ पुष्कर आनंद महाराज के पास दवाई लेने आई थी। शाम को बाबा ने उसकी माता को फूल लेने के लिए बाहर भेज दिया। आरोप है कि युवती को अकेले देख बाबा ने उसे पकड़कर गलत तरीके से छुआ। बाद में युवती विरोध कर बाहर आ गई और मां को आपबीती सुनाई। शुक्रवार को युवती ने अपनी मां के साथ थाने आकर रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने आरोपी बाबा पुष्कर आनंद को हिरासत में लिया है। पूछताछ में बाबा ने छेड़छाड़ की बात को पूरी तरह निराधार बताया है। ऐसे में पुलिस की टीम अब पीड़िता और बाबा दोनों से फिर से पूछताछ में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ