सवाई माधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

ग्लोबल टाइगर डे के अवसर पर आज सवाई माधोपुर में बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वाधान में रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे हिम्मतपुरा गांव में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता के माध्यम से स्कूली बच्चो व ग्रामीणों को बाघ बचाने , जंगल बचाने , रणथंभौर बचाने को लेकर जानकारी देते हुऐ जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों व ग्रामीणों को वन व  वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान संस्था सदस्यों ने ग्रामीणों को वन एंव वन्यजीवो को बचाने का संकल्प भी दिलाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को शिक्षण प्रशिक्षण की सामग्री वितरित कर सम्मानित किया गया। संस्था से जुड़े रूपसिंह ने बताया कि बाघ संरक्षण एंव गार्मीण विकास समिति द्वारा यह अभियान हर बुधवार को लगातार जारी रहेगा। अभियान के तहत स्कूली बच्चो व ग्रामीणों को बाघ बचाने ,जंगल बचाने , रणथंभौर बचाने व प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग नही करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजेश सैनी , विष्णु सैनी , विजेंद्र माधोसिंहपुरा , सुनील जोरवाल , सोनू सैनी , अनिल हिम्मतपुरा व रूपसिंह मीना आदि मौजूद रहे ।