चित्तौड़गढ़ से गोपाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में प्याज की आड़ में परिवहन किये जा रहे हथियारों का जखीरा बरामद किया। जिसमें विदेशी दिखने वाले देशी 10 पिस्टल,20 मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले में विगत कुछ महीनों से लगातार अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे हथियारों पर कार्रवाई की जा रही है,इसी सिलसिले में बुधवार को निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने वंडर चौराहे पर नीमच की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली,जिसमें चालक की सीट के नीचे एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। जिसको खोलकर देखा तो उसमें कुल 10 अवैध विदेशी दिखने वाले देशी पिस्टल,  20 मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस मिले

 जिन पर मेड इन जापान और यूएसए लिखा हुआ है,  उन्होंने बताया कि दो बड़ी  मैगजिन जिनमे एक साथ 20 से ज्यादा कारतूस भर कर लगातार फायर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालाक हरविंदर सिंह निवासी, तलविंदर सिंह जट सिख  और प्रदीप सिंह जट सिख तीनो निवासी तरणतारण पंजाब को गिरफ्तार किया है। जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि संभवत यह सभी हथियार मध्यप्रदेश में निर्मित किए गए हैं

इस पत्रकार वार्ता में निंबाहेड़ा पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र चौधरी,निंबाहेड़ा सदर थाना अधिकारी फूलचंद ट्रेलर भी मौजूद रहे।