जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट,

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में जयपुर के रित्विक पारीक की फिल्म  "डुग-डुग" भी स्क्रिनिग के लिए सलेक्ट किया गया है। इस साल इंडिया से मात्र दो फिल्में इस फिल्म फेस्टिवल के लिए सलेक्ट हुई हैं। फेस्टिवल के लिए सलेक्ट हुई दूसरी फिल्म पक्का मलयालम फिल्म है। 


जयपुर में जन्मे और पले बढ़े रित्विक की फिल्म डुग-डुग संगीतमय व्यंग्यात्मक फिल्म है। फिल्म को खुद रित्विक के साथ उनकी बहन प्रेरणा पारीक ने प्रोड्यूस किया है। रित्विक की फिल्म की शूटिंग राजस्थान में ही हुई है। रित्विक और प्रेरणा राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अनिल पारीक के सुपत्र और सुपत्री हैं। 

46 th टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल टोरंटो में 9 से 18 सितंबर तक आयोजित होगा। फेस्टिवल में हाइब्रिड यानी व्यक्तिगत और डिजिटल दोनो ही तरीके से फिल्में दिखाई जाएंगी।