झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत की रिपोर्ट

झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कई दिनों से सुचारू पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान नागरिकों ने आज जलदाय विभाग कार्यालय ने जमकर प्रदर्शन किया और कनिष्ठ अभियंता का घेराव किया। इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने पीएचईडी अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।दरअसल झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर में बीते 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित है। शहर के कई इलाकों में 1 दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही और जलापूर्ति का समय भी घटा दिया। ऐसे में लोगों को कुआं तथा हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा। आज झालावाड़ के वसुंधरा कॉलोनी तथा मुकेरी मोहल्ला इलाके की नाराज महिलाओं व पुरुषों ने झालरापाटन पीएचईडी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और कनिष्ठ अभियंता का घेराव करते हुए जलापूर्ति व्यवस्था को तुरंत सुचारू करने की मांग की।उधर मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी झालरापाटन नीरज बसवाल ने कहा कि छापी पेयजल परियोजना की पाइपलाइन कालीसिंध नदी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल नदी का तेज बहाव होने के चलते पाइपलाइन को ठीक नहीं किया जा सका। जलस्तर कम होते ही पाइप लाइन को दुरस्त कर जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। तब तक वैकल्पिक तौर पर टैंकर से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाएगी।