मौसम_अपडेट: 31 जुलाई 2021
पिछले 24 घंटों में नागौर, बारां, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, अलवर, झुंझुनूं व चूरू जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश शाहबाद, बारां में 304 mm (अत्यंत भारी) जबकि पश्चिमी राजस्थान के डीडवाना, नागौर में 158 mm (अति भारी) दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ