राजस्थान न्यायिक सेवा आरजेएस के तहत सिविल न्यायाधीश के 120 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए जब 31 अगस्त की शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 

हाई कोर्ट के अनुसार इसके लिए 21 से 40 साल तक के ऐसे सभी अभ्यर्थी योग्य होंगे जो या तो विधि स्नातक हो चुके हैं या फिर विधि स्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दिव्यांग वर्ग को छोड़कर अन्य सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में अधिकतम 5 साल की छूट रहेगी। सिविल न्यायाधीश भर्ती के तहत परीक्षा के दो चरण होंगे। पहले चरण में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के तहत ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। आपको बता दें कि प्रदेश के हजारों विधि स्नातक छात्रों को आरजेएस भर्ती का लंबे समय से इंतजार था।.

ब्यूरो रिपोर्ट।