ब्यूरो रिपोर्ट।
अब इसे बढ़ती उम्र का असर कहें या फिर अभिमान का असर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अपने बयानों को लेकर दिन-ब-दिन सुर्खियों मे आते रहे हैं। अभी उनकी ताजा हरकत बरसात के दौरान पौधों में पानी देकर को लेकर सुर्खियों में आ रही है। दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में उदयपुर में हुई बरसात के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर भाजपा कार्यालय में पौधों को पानी दिया। इस दौरान उनके ऊपर छतरी तनी हुई थी और बारिश भी हो रही थी। जैसे ही यह फोटो सामने आया तुरन्त सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो गया। फोटो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कटारिया के जोक्स बनाने का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ लोगों ने तो अपनी पोस्ट में गुलाबचंद कटारिया को तेजस्वी यादव बता दिया वहीं ज्यादातर लोग इसे बेवकूफाना हरकत करार दे रहे हैं। और तो और कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कटारिया के मीम्स भी बना कर उनके जरिए सोशल मीडिया पर इसका जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है। कई लोगों ने तो इस फोटो को देखकर कटारिया से यह भी अपील की है कि वे उदयपुर की सूखी झीलों को बाल्टी से पानी डालकर भरने की अपील करने में जुटे हैं। आपको बता दें कि गुलाबचंद कटारिया अपनी बयानबाजी से पिछले कई सालों के दौरान सुर्खियों में आए हैं। कई बार उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है। हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान उनकी ओर से की गई बयानबाजी से पार्टी को काफी खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष के मिजाज ऐसे हैं कि वे मानते ही नहीं और आए दिन कोई न कोई बयान के जरिए सत्ता पक्ष के साथ ही आम जनता के हाशिए पर भी चढ़े रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ