ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड और उसके गिरोह की मास्टरमाइंड लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आनंदपाल की मौत के बाद फरारी काट रही अनुराधा पिछले 9 महीने से एक अन्य कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने इन दोनों को यूपी के सहारनपुर हाईवे से अपनी गिरफ्त में लिया है। इनके पास पिस्टल और रिवाल्वर भी बरामद हुई है।
आपको बता दें कि लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को आनंदपाल गिरोह के ही सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेडी से मिलवाया था। इसके बाद से ही अनुराधा जठेड़ी के साथ रहकर उसके गिरोह का संचालन करने में सहयोग कर रही थी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके गैंगस्टर काला जठेडी पर 7 लाख का इनाम घोषित था। उस पर इन राज्यों में लूट, किडनैपिंग और रंगदारी मांगने सहित कई गम्भीर अपराध के मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार इन दोनों ने विदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मुंबई और राजस्थान सहित मध्यप्रदेश में भी फरारी काटी थी।
0 टिप्पणियाँ