ब्यूरो रिपोर्ट।
नगर निगम ग्रेटर में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त की गई कार्यवाहक मेयर शील धाभाई को 60 दिन का एक्सटेंशन मिल गया है। इस बाबत गुरुवार को डीएलबी डायरेक्टर ने आदेश जारी कर दिए। इसके लिए पहले इस बाबत सरकार से राय मशविरा किया गया था। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की ओर से हरी झंडी मिलते ही कार्यवाहक मेयर शील धाभाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया। राज्य सरकार ने धाभाई को 7 जून को कार्यवाहक मेयर बनाया था। नियमों के अनुसार अतिरिक्त कार्यभार की अवधि 6 महीने की होती है। इसके बाद राज्य सरकार को यह अधिकार है कि वह इस अवधि को बढ़ा सकती है। कार्यवाहक मेयर की 6 महीने की अवधि 6 अगस्त को पूरी हो रही थी। इससे पहले ही राज्य सरकार ने मेयर का कार्यकाल 60 दिन के लिए बढ़ा दिया। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से निलंबित की गई तत्कालीन मेयर सौम्या गुर्जर के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार और स्वायत्त शासन विभाग को नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा है। इस पर 24 अगस्त को सुनवाई होगी। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से पहले निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर ने अपने निलंबन के मामले को राजस्थान हाई कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने सस्पेंशन ऑर्डर में दखल देने से मना करते हुए सौम्या गुर्जर की याचिका को खारिज कर दिया था. अब यदि सौम्या गुर्जर के मामले पर सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार के आदेश पर स्टे करता है या राज्य सरकार की न्यायिक जांच उनके पक्ष में आती है तो शील धाभाई को हटना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ