जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट,
जयपुर कोटा राजमार्ग पर सरोली मोड़ के समीप बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में चार लोगो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया है। सरोली पुलिस चौकी प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया कि देर रात 12:45 बजे के समीप वैगनआर कार सरोली मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां कार में सवार चार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। जिसे पुलिस ने तत्काल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक व घायल भरतपुर जिले के कामा निवासी बताए गए हैं। मृतकों के शव को पुलिस ने दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। इस दौरान पुलिस मृतकों के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। घटना को लेकर मृतकों के मोबाइल पर आए फोन पर लोगों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के दूनी अस्पताल पहुंचने पर ही उनकी सही शिनाख्त हो पाएगी। हादसे को लेकर अभी तक पुलिस स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है कि हादसे की क्या वजह रही हैं।
0 टिप्पणियाँ