जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट,
राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन गुरुवार को दूसरे दिन भी विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। गुरुवार को नागौर के फीडबैक कार्यक्रम में पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर ने भी अपनी बात अजय माकन के पास रखी। इस दौरान भाकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चाहे सचिन पायलट हो या राजस्थान के अन्य विधायक यही बात कहते हैं कि पार्टी कैसे मजबूत हो, कैसे जनता से किए वादे हम पूरे कर सकें।इसी बात को लेकर हमने अजय माकन के सामने अपनी बात रखी है.भाकर ने कहा कि संगठन कैसे मजबूत हो, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष पदों पर ऐसे लोग आएं जिनका कांग्रेस विचारधारा में भरोसा है। इस दोरान मुकेश भाकर ने विधायकों के निशाने पर आ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के मामले पर कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा पहले दिन से शानदार काम कर रहे हैं।
गोविंद डोटासरा के नेतृत्व मे तीन उपचुनाव में से दो उपचुनाव में जीत हुई है, शिक्षा मंत्रालय में बेहतर तरीके से ट्रांसफर, पोस्टिंग जैसे धांधली के कामों को बेहतर तरीके से हेंडल किया है और आरएसएस पर एक कांग्रेस के शिक्षा मंत्री का जो स्टैंड होना चाहिए वही स्टैंड गोविंद डोटासरा रख रहे हैं। भाकर ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन को दिए फीडबैक में यह कहा कि युवा राजस्थान में बीते दो लोकसभा चुनाव से कांग्रेस से दूर हो रहा था, उसे फिर से साथ कैसे जोड़ा जाए इस पर भी अजय माकन से उनकी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा की हमारी नीतियां ऐसी होनी चाहिए की युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े।वहीं, सचिन पायलट की आगामी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा सचिन पायलट की सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बात हो रही है। आने वाले समय में उनके जनाधार और उनकी लोकप्रियता के आधार पर पार्टी उनको क्या काम में लेती है, यह हमसे ज्यादा बेहतर पार्टी समझती है।भाकर ने कहा कि सचिन पायलट ने कभी अपने लिए किसी पद की मांग नहीं की। वे कार्यकर्ताओं के लिए मांग कर रहे हैं,
बतादे रायशुमारी के इस दूसरे दौर के पहले दिन अजय माकन ने तीन संभागों कोटा, अलवर और जयपुर संभाग के 66 विधायकों के साथ मुलाकात की थी। आज दूसरे दिन चारों संभाग भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर से 52 विधायकों की बारी है। रायशुमारी में अजय माकन विधायकों के साथ अकेले में मुलाकात कर फीडबैक जुटा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ