श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर।
श्रीगंगानगर में दो दिन पहले रात्रि को भाटिया पैट्रोल पम्प के मालिक को 2 अज्ञात लोंगो द्वारा उनके घर के आगे गोली मारकर रूप्यों से भरा हुआ बैग छीन कर भागने के मामले में पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जानकारी दी कि इस संबंध में प्रियांशु आटिया पुत्र संजय भाटिया उस 20 साल निवासी 69. मुखर्जी नगर, श्रीगंगानगर की रिपोर्ट पर मुकदमा नं 213/21 धारा 394, 307, 34 भादसं. व 27 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर में दर्ज कर अनुसंधान श्री गजेन्द्रसिंह पुनि. थानाधिकारी कोतवाली दवारा शुरू हुआ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वारदात को ट्रेसआउट करने हेतु अरविन्द्र बैरड वृताधिकारी वृत शहर व नरेन्द्र पुनिया पुलिस उप अधीक्षक महिला अन्वेषण सेल श्रीगंगानगर के सुपरविजन में थानाधिकारीगण पुलिस थाना कोतवाली, पुरानी आबादी, जवाहरनगर व प्रभारी, डीएसटी टीम श्रीगंगानगर की अलग-अलग टीमे अज्ञात आरोपियों की पहचान एवं तलाश, गिरफतारी हेतु गठित की गयी।
शहर में धरना प्रदर्शन की कानून व्यवस्था ड्यूटी होने पर भी टीमों दवारा आपस में समन्वय बनाकर व अथक प्रयास कर परिवादी के पैट्रोल पम्प से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर तलाश की जाकर वारदात को अंजाम देने व षड़यंत्र में शरीक आरोपीगण मोहित उर्फ गोरिया पुत्र विनोद कुमार जाति नायक उम्र 19 साल निवासी करणी माता मंदिर के पास टावर वाली गली पुरानी आबादी श्रीगंगानगर व मोनू पुत्र राजू सैन जाति नाई उम्र 18 साल 6 माह निवासी सुखवन्त सिनेमा के पास पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को वारदात के मात्र 36 घण्टों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त आरोपीगण दवारा संजय भाटिया की रैंकी की जाकर मुख्य वारदात करने वाले अभियुक्तों को इनके दवारा संजय भाटिया की लोकेशन दी गयी तथा इनके दवारा मजरूब की कार का पीछा करते हुए मुख्य अभियुक्तों को पल पल की जानकारी प्रदान की गयी। वारदात में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी तलाश हेतु टीमों द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफतारशुदा आरोपी मोनू पूर्व में मजरूब के पैट्रोल पम्प पर काम कर चुका है। आरोपीगण से अनुसंधान व पूछताछ जारी है। वारदात को ट्रेस आउट करने में श्री राकेश भुवाल कानि. पुलिस थाना कोतवाजी, श्री जसदीप सिंह कानि. पुलिस थाना पुरानी आबादी, श्री अश्वनी कानि. डीएसटी टीम श्रीगंगानगर का विशेष योगदान रही है।
0 टिप्पणियाँ