ब्यूरो रिपोर्ट।

कोरोना काल के दौरान प्रदेश में 6 महीने की अवधि में 1555 बच्चे लापता हो गए। इनमें 1323 लड़कियां शामिल है। चाइल्ड राइट्स एंड यू यानी क्राय संस्था की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट का स्टेटस राजस्थान पुलिस और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आंकड़ों पर आधारित है। इस रिपोर्ट में क्राय ने देश के पांच प्रमुख उत्तरी राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से लापता हुए बच्चों के आंकड़ों को पेश किया है। लापता बच्चे और बाल तस्करी के मुद्दे एक दूसरे से जुड़े हैं। क्राय संस्था उत्तरी क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक सोहा मोइत्रा के अनुसार राजस्थान में सबसे अधिक  12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे लापता हुए हैं। अप्रैल और मई के दौरान ही 316 बच्चे लापता हो गए। जिनमें से 91% यानी 288 लड़कियां थी।