ब्यूरो रिपोर्ट।

 महंगाई के इस दौर में बीयर पीने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से खुली अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बीयर अब 20 से ₹30 सस्ती मिलेगी। आबकारी विभाग की ओर से जारी की गई मूल्य सूची में इसकी जानकारी मिली है। बीयर की दरों में यह कमी अलग-अलग ब्रांड के जरिए की गई है। वही अंग्रेजी शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसकी कीमत पिछले साल की तरह यथावत रखी गई है। सही मायने में देखा जाए तो हर दिन बढ़ती जा रही महंगाई के इस दौर में सरकार ने कीमत कम करके लगभग बंद से पडे पर्यटन को एक बार फिर से उठने की ताकत दी है। क्योंकि कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय पर्यटक तो पिछले 1 साल से लगभग शून्य है और अब उम्मीद है देशी पर्यटकों से जो कि गर्मी के दौर में यदि राजस्थान आते हैं तो यहां उन्हें बीयर की कम कीमतों से भी राहत मिलेगी। वहीं  पड़ौसी राज्य गुजरात से  वीकेंड मनाने, हजारों पर्यटक उदयपुर और माउंट आबू आते हैं। आपको बता दें कि गुजरात में शराबबंदी है और गुजरात से आने वाले पर्यटक राजस्थान में सिर्फ 2 दिन बिताने इसीलिए आते हैं कि वे अपने मौज और शोक खुलकर यहां पूरे कर सकें। तो सरकार को इस दिशा में भी पर्यटन से खासा राजस्व मिलने की काफी उम्मीदें हैं।