झालावाड़ से हरिमोहन चोडॉवत की खबर,
राजस्थान सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ ही झालावाड़ जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। झालावाड़, झालरापाटन नगरपालिका, परिषद में मीटिंग कर शहर में रात्रि में 10 बजे बाद बाजारों को बन्द करने के आदेश दे दिए है। साथ ही लॉगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। झालावाड़ और झालरापाटन शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। जिला प्रशासन ने आमजन को चेतावनी जारी करते हुए कहा है की बिना मास्क वालो की अब खेर नही बिना मास्क के नजर आने पर चालान बनेगा। झालरापाटन में पुलिस प्रशासन व एसडीएम ने जागरूकता रैली निकाली साथ ही मुनादी भी करवाई की बिना काम के कोई घरो से बाहर न निकले, मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस की पालना करे, इसके लिये लोगो को आखरी बार जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही अब प्रशासन सख्ती दिखायेगा उसके लिए अब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से आज Sdm मोहम्मद जुनेद व आईपीएस अमित कुमार खुद सड़को पर उतरे ओर दोनो शहरों में फ्लैग मार्च भी किया साथ ही समझाइश भी की। झालावाड़ जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे ऐसे में लोगो को जागरूक होना पड़ेगा क्योकी पिछले साल भी झालावाड़ कोरोना हॉट स्पॉट बन चुका था ऐसे में दुबारा ऐसे हालात न बने इसके लिए प्रशासन गम्भीर है।
0 टिप्पणियाँ