जयपुर से मनीष दाधीच की रिपोर्ट
इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े मामले में 7 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है डीजे उमाशंकर व्यास ने ने फैसला सुनाते हुए 12 आरोपियों को दोषी करार दिया है वही एक आरोपी को बरी किया है इस मामले में तेरा आरोपी 2014 से ही जेल में हैं आतंकी हमले की योजना बनाने जिहाद के नाम पर फंड इकट्ठा करने आतंकियों को शरण देने और विस्फोट के स्थलों की रेटिंग करने सहित कई आरोप हैं दरअसल गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग से आरोपी नाराज थे एटीएस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप पेन ड्राइव फोन वो किताबे बरामद की थी दिल्ली एटीएस की सूचना पर राजस्थान एटीएस ने 28 मार्च 2014 को f.i.r. दर्ज की थी
0 टिप्पणियाँ