दौसा से महेंद्र तिवाड़ी की रिपोर्ट।

एनसीपी प्रमुख व  महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद शरद पवार शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक निजी विद्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस प्रवास के दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार तकरीबन 2 घंटे तक दौसा में निजी विद्यालय के समारोह में भाग लिया। विद्यालय का अवलोकन किया एवं विद्यालय की तारीफ में जमकर कसीदे गढ़े।


ऐसे में दौसा के लिए यह बहुत अच्छा साबित होगा। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक व  घमासान को लेकर मीडिया से चुप्पी साध ली। जब मीडिया कर्मियों ने उनसे महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग व अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में बात करने का प्रयास किया तो एनसीपी प्रमुख ने उप मुख्य मंत्री और मुख्यमंत्री की स्थिति को लेकर शरद पवार ने कहा कि वह मामला कोर्ट में जा चुका है इसीलिए उस पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है ।