ब्यूरो रिपोर्ट।।। जयपुर। शहर में आबकारी विभाग में काम तेज गति से हो रहा है। बुधवार की सुबह से ही ठेकेदारों ने बकाया राशि जमा कराने का काम जारी है। वहीं राशि जमा करा चुके लोग लोकेशन के लिए प्रोसेज कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षक निरीक्षण के बाद लोकेशन अप्रूव कर रहे है।
जयपुर शहर DEO सुनील भाटी ने बताया कि बुधवार शाम तक 317 दुकानों के लिए एडवांस EPA व कम्पोजिट फीस जमा हुई। वही लोकेशन अप्रूव कराने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। नए ठेकेदार गुरुवार सुबह 10 बजे से दुकानें खोलेंगे।कुल 7665 दुकानों में से 1536 शराब दुकानों की नीलामी होना बाकी है। अभी भी करीब 2000 करोड़ रिजर्व प्राइस की दुकानों की नीलामी बाकी है। इसके लिए गुरुवार सुबह 11बजे से शाम 4 बजे तक चौथे चरण की ऑनलाइन नीलामी होगी। इसके लिए बुधवार रात 12 बजे तक भरे आवेदन भरे जा रहे है। दुकानें नहीं बिकने पर RSBCL या RSGSM दुकान संचालन करेगा। आपको बता दें कि अभी अजमेर, भीलवाडा, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, उदयपुर, सीकर,नागौर, जोधपुर, चित्तौडगढ, बांसवाडा औऱ डूंगरपुर जिलों में ज्यादातर दुकानो की नीलामी होना बाकी है।
0 टिप्पणियाँ