वीडियो जर्नलिस्ट राजकुमार की रिपोर्ट,

आज यानि की मंगलवार को राजस्थान का स्थापना दिवस है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी है. पूनिया ने राजस्थान की भूमि को शौर्य और सांस्कृतिक विरासत की धरती बताते हुए प्रदेश के निरंतर उन्नति की कामना की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर प्रदेश वासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी.पूनिया ने अपने बयान में कहा कि राजस्थान के बारे में कहा जाता है कि जहां जीवन ही उत्सव है, ऐसा रंग रंगीला राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती जहां शौर्य की कहानियां और मेहनतकश किसानों के परिश्रम की कथाएं सुनाई जाती है। पूनिया ने कहा कि भारत विश्व का सबसे सुंदर देश और उसकी खूबसूरत धरती राजस्थान है।उन्होंने कहा आजादी के पहले रियासतों के एकीकरण से राजपूताना और राजपूताना के बाद का राजस्थान बना, जहां की अनूठी परंपरा है। फिर चाहे बिकाणा, ढूंढाड़, ब्रज, बागड़, शेखावटी, हाडोती, मेवाड़ आदि चारों तरफ संस्कृति के रंग बिखरे हुए हैं. पूनिया ने कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि हमारा राजस्थान हर दृष्टि से परिपूर्ण है और भारत की आर्थिक और सांस्कृतिक तरक्की में बराबर का योगदान दे रहा है.