ब्यूरो रिपोर्ट!
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हडबडा रही राज्य सरकार ने अब फिर एक नया निर्णय लिया है। अभी 2 दिन पहले ही सरकार ने कोविड-19 के एक बार फिर बढते जा रहे मामलों को देखते हुए होली और शबे बरात त्योहार के लिए गाइडलाइन में परिवर्तन करते हुए यह निर्देश जारी किए थे कि लोग होली और शबे बरात का त्यौहार अपने घरों में ही मनाएं। होली पूजने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। पूजन के दौरान तीन चार महिलाओं से ज्यादा संख्या नहीं हो और हर कॉलोनी वासी अपने हिसाब से समय का निर्धारण करें। जिससे कि एक समय पर ज्यादा भीड़ नहीं हो। इसके साथ ही धूलंडी के दिन भी सार्वजनिक स्थानों, पार्क, धार्मिक स्थलों और सभी। ऐसी जगहों पर जहां भीड़ जुटने की आशंका रहती है, उनको भी पाबंद कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार अपने ही निर्णय से पलट गई है। शुक्रवार को जारी किए गए।
निर्देशों के मुताबिक अब 28 और 29 मार्च को होली के त्यौहार के दिन इसमें छूट दी गई है। और किसी भी आयोजन के लिए 50 लोगों से ज्यादा की मौजूदगी की अनुमति नहीं है।ऐ है। इससे ज्यादा संख्या होने पर। कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। सरकार के निर्देश हैं कि त्योहार को देखते हुए यदि कोई आयोजन होता है तो ज्यादा से ज्यादा 50 लोग एकत्रित हो और वह भी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें। यदि 50 लोगों में भी गाइडलाइन की पालना नहीं की गई तो कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि 2 दिन की अवधि में सरकार की ओर से लिए गए निर्णय अब यह दर्शा रहे हैं कि कोरोना पर सरकार अब पशोपेश की स्थिति में है और इस दिशा में कारगर निर्णय नहीं हो पा रहे हैं । सरकार अब इस स्थिति में साफ नजर आ रही है कि आखिर करे तो क्या करें?
0 टिप्पणियाँ