धौलपुर से मुकेश धाकरे की खबर।।।। जिले के सेंपऊ कस्बे में भूखंड के विवाद को लेकर एक पक्ष की दबंगई महिला एवं पुरुषों ने 100 फीट लंबी और 5 फीट ऊंची दीवार तोड़ दी। कस्बे के पुलिस थाने के पीछे वाले भूखंड पर दबंगई कर रहे लोगों ने घर के अंदर घुस कर मारपीट कर रुपए छीन लिए। और देसी कट्टा दिखाकर उनको धमकाया । मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में आरोपी पक्ष के साथ पीड़ित पक्ष को भी बंद कर दिया है।\
पीड़ित संदीप ने बताया कि उक्त जमीन पर उनका बरसों से कब्जा है। जिसे लेकर वर्ष 2009 में तत्कालीन सरपंच अशोक कुशवाहा के द्वारा मंजूरी दी गई थी । वहीं वर्ष 2010 में तत्कालीन सरपंच राकेश पहाड़िया के द्वारा उसी जमीन पर झम्मन धोबी को पट्टा जारी कर दिया गया। विवाद के कोर्ट में पहुंचने पर कोर्ट ने जमीन का असल मालिक वीर सिंह जाट को माना। इसके बाद उक्त जमीन पर बाउंड्री वाल करा कर उन्होंने कब्जा पुख्ता कर लिया। शनिवार को फिर से झम्मन धोबी के पुत्र और पुत्रवधू बाद में परिजनों के द्वारा पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की गई । और उसे कट्टा दिखाकर धमकाया कि कोई कार्यवाही की तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने 100 फीट के करीब 5 फीट ऊंची बाउंड्री वाल को तोड़कर ढहा दिया। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है।
0 टिप्पणियाँ