अजमेर.अवैध खनन को रोकने के लिए भले ही सुप्रीम कोर्ट आदेश जारी कर दिये हो. लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है.. अजमेर जिले के मार्बल नगरी किशनगढ़ में शुक्रवार को अवैध खनन करते युवक की खान ढहने से मौत हो गई.. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया..
गांधी नगर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मार्बल नगरी स्थित पुरानी खान में एक व्यक्ति दब गया..इस पर वह मौके पर पहुंचे उन्होंने जेसीबी लगाकर युवक के शव को बाहर निकलवाया..वही इसके कई घंटों बाद तक जेसीबी से मलबे में तलाश की गई.उन्होंने बताया कि मृतक बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र के टिहरी गांव का रहने वाला सुरेश कुमार था जो अपने निर्माणाधीन मकान के लिए पत्थर लेने के लिए यहां आया था..यहां खान धंसने से उसकी मृत्यु हो गई..
0 टिप्पणियाँ