दौसा से दिनेश तिवारी की खबर
दौसा प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं दौसा में हत्या के एक आरोपी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है, दरअसल कोटा के अन्तपुरम थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे के फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कोटा पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी इसी दौरान आरोपी दौसा के नांगल होकर गुजर रहा था, जब दौसा पुलिस को हत्या के आरोपी के आने की सूचना मिली तो पुलिस ने टीटोली टोल प्लाजा के समीप नाकेबंदी की, इस दौरान पुलिस की नाकेबंदी देख आरोपी बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा और देसी कट्टे से फायरिंग करने लगा। इस दौरान वहां मौजूद एएसआई हरिराम के पैर में गोली लगी, पुलिस ने पीछा करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपी ने दो राउंड फायर किए थे पुलिस को एक खाली खोल बरामद हो गया है वहीं दूसरे खाली खोल की तलाश की जा रही है मामले को लेकर दौसा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि कोटा से एक हत्या का आरोपी फरार था जिसकी सूचना आने पर नांगल थाने से नाकाबंदी करवाएगी ऐसे में आरोपी पुलिस को देख कर अपनी बाइक को रोड पर ही पटक कर खेतों में भाग गया वह जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें थाने के एसआई हरिराम दो राउंड गोली लगी है ऐसे में एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया फिलहाल वह खतरे से बाहर है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वह मौके पर से आरोपी के पास से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ