टोंक में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के सीटीओ कमलेश कुमार आचार्य 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह राशि किसान से अपना काम अपना खेत व्यक्तिगत लाभ योजना से मेड़बंदी, खेत मे मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में मांगी गई थी। टोंक एसीबी एएसपी आहद खान के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार परिवादी ने टोंक एसीबी में मामला दर्ज कराया था की राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के सीटीओ कमलेश कुमार आचार्य उसके खेत मे कृषि कार्य करवाने की एवज में 10 हज़ार रुपये की मांग कर रहा है, इसके चलते परिवादी 1 हज़ार रुपये की राशि पूर्व में आरोपी को दे चुका है, इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाकर सीटीओ कमलेश कुमार आचार्य को 8 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। टोंक एसीबी आरोपी को टोंक लेकर आई है।
0 टिप्पणियाँ