विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल खत्म होते ही मंत्रियों के सदन से गायब होने पर स्पीकर सीपी जोशी ने कड़ा रुख अपनाया है। स्पीकर ने मंत्रियों से कहा, शून्यकाल में सभी मंत्री सदन में बैठें। सब मंत्रियों के चैंबर हैं, बातचीत करने के लिए मंत्री अपने चैंबर में जाएं, सदन की गंभीरता को बनाए रखने के लिए शून्यकाल में सब मंत्रियों को सदन में रहना जरूरी है। मुख्य सचेतक इसका पालन करवाएं। एक परंपरा सी बन गई ह शून्यकाल शुरु होते ही मंत्री सदन से चले जाते हैं। 

स्पीकर के निर्देश, विधायक जो भी मुद्दा उठाएं उसे अफसर मंत्री को अवगत कराएं

स्पीकर सीपी जोशी ने विधानसभा में विधायकों की ओर से उठाए जाने वाले हर मुद्दे को संबंधित विभाग के मंत्री को अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं। स्पीकर ने कहा, मैं सरकार को निर्देश देता हूं कि जो भी विभाग का मुद्दा या शिकायत सदन में उठाई जाती है उसे अफसर अनिवार्य रूप से  मंत्रीको अवगत करवाएं। मैं इसलिए कह रहा हूं कि अगर हम इसे गंभीरत से लेंगे तो ही यहां मुद्दा उठाने का औचित्य है।  सदन के मुद्दों पर मंत्री स्तर तक जानकारी जानी चाहिए। 

बजट बहस में बोले भाजपा विधायक,तीसरी बार भी मोदी ही आएगा,आगे 30 साल के लिए योगी तैयार हो रहे भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने बजट बहस के दौरान कहा,कांग्रेस नेताओं को मोदी फोबिया हो गया है। हर बात में मोदी की ओलाचना करते हैं। कोई दंड बैठक लगा रहा है कोई कहीं तमाशा कर रहा है, लेकिन इतना याद रखो तीसरी बार भी मोदी ही आएगा। आगे 30 साल के लिए हमारा योगी तैयार हो रहा है आप का नंबर नहीं आने वाला। आप जितना ज्यादा मोदी—मोदी करेंगे उतना ही नुकसान होगा।