नागौर से सकिब की खबर।

नागौर जिले के जायल उपखंड मुख्यालय पर दुगस्ताऊ मार्ग पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार चार युवक बुरी तरह झुलस गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवकों को स्थानीय निवासियों ने कार से बाहर निकाला और जायल के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत और हो गई। हादसे में घायल हुए चौथे युवक को गंभीर हालत में देखकर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है । जायल वृत्ताधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि काऱ सवार युवक जायल में 

होली का कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे । युवको की कार अनियंत्रित होकर पलटने के बाद अचानक कार में आग लग गई ।   काऱ सवार युवक कुर्सियां के रहने वाले लालाराम जाट ,अमर सिंह और झालालड निवासी महेंद्र की मौत हो गई वहीं अन्य युवक राकेश का उपचार जारी है।

लालाराम, अमर सिंह, महेन्द्र सिह और राकेश होली का कार्यक्रम देखकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी दुगस्ताउ मार्ग पर काऱ अनियंत्रित होकर पलटी खा गई औऱ उसमें आग लग गई । ग्रामीणो को आग की लपटें दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।  


बाईट रामेश्वर लाल सी ओ जायल