ब्यूरो रिपोर्ट
होली के त्योहार के मद्देनजर हर साल की तरह इस बार भी चिकित्सा विभाग के साथ ही पुलिस महकमे ने भी बागडोर संभाल ली है। सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने 28 और 29 मार्च को चिकित्सा की अतिरिक्त व्यवस्था ने की है। दुर्घटनाओं के मद्देनजर न्यूरो सर्जरी, एनेस्थीसिया, प्लास्टिक सर्जरी व अन्य सर्जरी की व्यवस्था की गई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा के अनुसार दोनों दिन ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त डॉक्टर लगाने की व्यवस्था की गई है जिससे कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस महकमे ने भी पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली है।
होली पर हुड़दंग करने वालों पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वायड टीम शहर में विभिन्न जगह पर तैनात रहेगी। बुरा न मानो होली यह कहकर या इस बहाने रास्ते में राहगीरों और महिलाओं से जबरन होली खेलने की कोशिश करने वालों औऱ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। निर्भया स्क्वायड की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के अनुसार हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों के लिए स्क्वायड का स्पष्ट पैगाम है कि होली पर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर पिज़्ज़ा बाय से भी पहले जयपुर पुलिस पहुंच जाएगी । ऐसी किसी भी समस्या से निबटने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं 100, 1090 औऱ 112 के साथ ही व्हाट्सप्प नंबर। 8764868200 और 7300363636 पर कॉल किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ