प्रदेश के जैन समाज की ओर से रीट की परीक्षा में परिवर्तन को लेकर राज्य सरकार का आभार जताया है। जैन समाज की ओर से इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। समाज का कहना है कि सरकार ने रीट की परीक्षा में परिवर्तन करके समाज के कई युवाओं के लिए राह आसान कर दी है और मुख्यमंत्री गहलोत इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी लेकिन उस दिन जैन समाज के प्रमुख तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती होने के कारण समाज के युवाओं में काफी निराशा व्याप्त थी और जैन समाज के लोग इस परीक्षा की तिथि मे परिवर्तन की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन की राह पर थे।
0 टिप्पणियाँ