ब्यूरो रिपोर्ट।

कोविड वैक्सीनेशन की दिशा मे अब तक का सबसे बड़ा अभियान प्रदेश में कल से शुरू होगा। इस अभियान के जरिए लगभग एक करोड़ 66 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा। पहली बार केंद्र सरकार की ओर से इस अभियान में 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की आयु के सभी लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लिया गया है। आपको बता दें कि अभी चल रहे अभियान में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों में से भी लगभग 52 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होना बाकी है। इस आयु वर्ग में 1 मार्च को 87 लाख लोग चिन्हित किए गए थे। उनमें से अब तक सिर्फ 35 लाख लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है। विभाग ने। यह स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए किसी भी तरह की बाध्यता नहीं है। यानी कि आपको लगे कि वैक्सीनेशन से मुझे नुकसान होगा तो आपके लिए जरूरी नहीं है कि आप टीका लगवाएं। टीकाकरण योजना के निदेशक डॉ रघुराज के अनुसार प्रदेश में टीकाकरण नहीं करवाने वाले बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन या अन्य सुविधा बंद करने जैसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।