आज के दौर में युवाओं को चाहिए कि वह पढ़ लिखकर डिग्री मिलने के बाद रोजगार तलाश करने के बजाय स्टार्ट अप की दिशा में काम करें। यह कहना है प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का। उन्होंने राजस्थान उद्योग परिसंघ और सीसीआईआई की ओर से आयोजित राजस्थान बिजनेस कॉन्क्लेव को वेबीनार के माध्यम से संबोधित किया।

मिश्र ने कहा कि तकनीकी प्रबंध और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप कौशल विकास करने की जरूरत है और राजस्थान उद्योग परिसंघ के साथ ही सीआईआई भी इस दिशा में उनकी मदद करें। राज्यपाल ने प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावना जताते हुए कहा कि आज भी ऐसे कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें विश्व पर्यटन के मानचित्र में शामिल करने की जरूरत है। 

कार्यक्रम में उद्योग विभाग के सचिव और रीको के प्रबंध निदेशक आशुतोष एटी पेडणेकर ने औद्योगिक विकास की दिशा में वन डिस्टिक- वन सेक्टर की नीति पर काम करने की बात कही। आयोजन में राज्यपाल के सचिव सुधीर कुमार और प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जायसवाल सहित भारतीय उद्योग संघ से जुड़े व्यवसाई, उद्योगपति और अधिकारियों ने ऑनलाइन शिरकत की।