जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट,


राजस्थान में कोविड-19 फिर से अपने पैर पसारने लगा है। बुधवार को चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 906 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं सबसे अधिक 198 नए मामले जयपुर में दर्ज किए गए है।

जयपुर के बाद कोटा में 162 पॉजिटिव केस सामने आए. इसी के साथ बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अन्य जिलों की बात करे तो अजमेर से 57, अलवर से 22, बारां से 10, बाड़मेर से 9, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 40, बीकानेर से 1, बूंदी से 5, चितौड़गढ़ से 6, धौलपुर से 8, डूंगरपुर से 64, गंगानगर से 14, हनुमानगढ़ से 28, जैसलमेर से 4, जालोर से 11, झालावाड़ से 20, झुंझुनूं से 6, करौली से 4, जोधपुर से 49, नागौर से 13, पाली से 8, प्रतापगढ़ से 21, राजसमंद से 26, सवाईमाधोपुर से 1, सीकर से 3, सिरोही से 2, टोंक से 1 और उदयपुर में 112 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार तक 2,818 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं राजस्थान में कुल 6908881 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 333149 पहुंच चुकी है। अब प्रदेश में कुल 8663 केस एक्टिव है।